1. सत्र 2022-2023 का प्रारम्भ दिनांक 01-4-2022 से होगा । सत्र दिनांक 01-04-2022 से 31-03-2023 तक रहेगा । |
2 . सत्र के प्रारम्भ में प्रथम तीन दिन की उपस्थिति अनिवार्य है , अनुपस्थित रहने पर अवकाश प्रार्थना पत्र तीन दिन के अन्दर जमा कर दिया जाये । अन्यथा छात्रा का नाम विद्यालय नियमानुसार कट जायेगा । व दुबारा प्रवेश नहीं होगा । |
3 . शुल्क जिस माह में ली जायेगी उस माह के अन्तिम कार्य दिवस तक शुल्क जमा न होने पर छात्रा का नाम कट जायेगा । |
4 . प्रथम शुल्क दिवस पर शुल्क जमा न करने पर एक रूपये प्रतिदिन की दर से देर से शुल्क देने का अर्थदण्ड लगेगा। |
5 . शिक्षक अभिभावक संघ की सभा प्रत्येक माह के अन्तिम शनिवार को होना निश्चित है । इस सभा में छात्रा व उसके अभिभावक का विद्यालय आना अनिवार्य होगा । इस दिन छात्रा की पढ़ाई , उपस्थिति , अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उपरान्त होने वाली शिक्षक अभिभावक संघ की सभा में रिजल्ट कार्ड भी विद्यालय में ही देखकर हस्ताक्षर करके कक्षा अध्यापिकाओं को वापिस किया जाना अनिवार्य होगा । |
6 . विद्यालय का समय ग्रीष्म काल में 08:00 से 01:00 और शीतकाल में 09:00 से 03:00 तक रहेगा । छात्राओं के लिये प्रार्थना के निश्चित समय से 10 मिनट पहले आकर लाइनें बना लेना अनिवार्य है । |
7. विद्यालय के नियमि गणवेश में आना छात्रा के लिए अनिवार्य है । शीलकाल में स्वेटर का रंग काला रहेगा , काले रिबन , सफेद मोजे व काले जूते गणवेश में शामिल है । शनिवार को छात्रायें सफेद गणवेश में आयेंगी । |
8. विद्यालय में कोई भी आभूषण पहनकर आना वर्जित है । |
9. विद्यालय आकर उपस्थिति लगवाने के बाद किसी भी छात्रा को विद्यालय का समय समाप्त होने से पहले सामान्यतः छुट्टी नहीं दी जायेगी । अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि विलम्ब से आने वाली छात्राओं को घर वापस कर दिया जायेगा । अतः छात्राओ को समय से विद्यालय भेजना सुनिश्चित करें । |
10. विद्यालय ठीक समय से पहुँचाने व छुट्टी के बाद ठीक समय से छात्रा को घर ले जाने का उत्तरदायित्व पूर्णरूप से अभिभावक का होगा । |
11. यदि कोई छात्रा किसी प्रकार की बीमारी से प्रभावित है तो अभिभावक छात्रा को विद्यालय न भेजें इससे शिक्षण कार्य में असुविधा होती है । |
12. अभिभावक छात्रा की एक रिकार्ड फाईल बनाना सुनिश्चित करें , जिसमें छात्रा के शिक्षा से सम्बन्धित सभी प्रपत्र व प्रमाण - पत्र व्यवस्थित करके लगा लें । सभी प्रपत्र का इन्डैक्स भी बना लें जिससे उन्हें सुरक्षित रख सकें । विद्यालय में किसी विषय पर प्रधानाचार्या से परामर्श करते समय छात्रा की फाईल साथ लायें । |
13 . छात्रा की प्रगति के लिए अभिभावक , छात्रा , शिक्षिकाओं तथा अधिकारियों सभी का सहयोग अपेक्षित है । |
14 . छात्रा की प्रगति में सहयोग देकर विद्यालय का भविष्य उज्जवल बनाने में अपना योगदान दें । |