वर्तमान समाचार

परीक्षाएं

गृह परीक्षा

  • वर्ष में दो गृह परीक्षाओं का आयोजन होगा।
  • प्रत्येक माह की 28, 29, 30 तारीख में मासिक परीक्षा होगी। अवकाश की स्थिति में आगे की तिथि में परीक्षा होगी।
  • अर्द्धवार्षिक परीक्षा:- यह परीक्षा सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए अनुमानतः सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में होगी।
  • वार्षिक परीक्षाः- कक्षा 9 व 10 के छात्रों की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व अथवा बाद में जैसी भी स्थिति हो, होगी। इसकी सूचना यथा समय छात्रों को दी जायेगी।
  • प्री-बोर्ड परीक्षा समस्त कक्षा 10 के छात्र छात्रा को सम्मिलित होना अनिवार्य है।

गृह परीक्षा में कक्षोन्नति के नियम

  • दोनों परीक्षाओं में प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने छात्र उत्तीर्ण घोषित किये जायेंगे, लेकिन जिन विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होती है. उनमें परिषदीय नियमों के अनुसार प्रयोगिक और सैद्धान्तिक परीक्षाओं में कक्षा 9 मे 10/30 व 23/70 अंक पाना अनिवार्य होगा।
  • एक सम्पूर्ण परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र को चिकित्सा प्रमाण-पत्र के आधार पर कक्षोन्नति प्रदान की जायेगी। यदि एक परीक्षा के सभी विषयों में प्राप्तांक 33 प्रतिशत है और उस परीक्षा में नियमानुसार सैद्धान्तिक तथा प्रयोगात्मक परीक्षा में उत्तीर्णांक प्राप्त कर लेता है।
  • दोनों सम्पूर्ण परीरक्षाओं में सम्मिलित होने वाले कक्षा 9 के छात्रों को दो विषयों में कुल 10 अंकों का कृपांक देय होगा, जबकि एक सम्पूर्ण परीक्षा देने वाले छात्रों को नियमानुसार कुल 5 अंकों का ही कृपांक दिया जा सकेगा।
  • कक्षा 9 में केवल एक ही परीक्षा वार्षिक परीक्षा होगी, तीसरी मासिक परीक्षा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के साथ होगी।
  • प्रोन्नति के लिए कृपांक नियमानुसार विषय योग में जुड़ेगा किन्तु सम्पूर्ण योग में नहीं जोड़ा जायेगा।
  • यदि कोई छात्र अर्ध्दवार्षिक व वार्षिक दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हुआ है किन्तु दोनों परीक्षाओं में मिलाकर अनुत्तीर्ण रहता है तो ऐसे छात्र को केवल वार्षक परीक्षा के आधार पर प्रोन्नत घोषित किया जा सकता है, किन्तु वार्षिक परीक्षा में प्राप्तांक का सम्पूर्ण योग 40 प्रतिशत अनिवार्य है।
  • छात्र द्वारा अनुचित साधन का प्रयोग किये जाने पर अनुचित साधन प्रयोग की टिप्पणी भी अंकित की जाएगी।
  • ऐसे छात्री के परीक्षाफल दिये जाने की प्रक्रिया का अन्तिम निर्णय प्रधानाचार्य का होगा।

परिषदीय परीक्षा

  • विद्यालय के प्रत्येक छात्र के लिए परिचय पत्र अनिवार्य है। छात्रों को उसे हर समय सुरक्षित रूप से अपने पास रखना चाहिए। जिससे आवश्यकता पड़ने पर छात्रों की सही पहचान हो सकें।

विशेष

  • कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्रों के लिए अवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होना आवश्यक है इस परीक्षा में समस्त विषयों में उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है। अन्यथा शिक्षा संहिता 5000 के अध्याय 4 पैरा 119(च) में निर्दिष्ट नियमानुसार प्रधानाचार्य को अधिकार है कि इन शर्तों को पूरा करने वाले छात्रों को परिषदीय परीक्षा में सम्ममिलित होने की अनुमति न दें।

शुल्क

  • कक्षा 9 का शुल्क अप्रैल तथा अक्टूबर माह की 15-20-25 तथा गाह की अन्तिम तिथि को कक्षाध्यापकों द्वारा जमा की जाएगी।

शासन द्वारा संचालित योजनाएं

  • कक्षा 09 से 10 तक के समस्त जातियों के पात्रको वृत्ति प्रदान की जाती है।।
  • विद्यालय स्तर तक छात्रों के लिए पुस्तकालय भी संचालित है।
© Copyright 2022 All Rights Reserved ए.वी.एम. इंटर कॉलेज.